भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का माना आभार,निवाड़ी जिले में केन्द्रीय एवं नवोदय विधालय खोले जाने की की मॉग

टीकमगढ़ (निवाड़ी न्यूज़ ): भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शैक्षणिक सत्र 2020-21 में केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को २७% आरक्षण को मंजूरी देने पर आभार जताया है l  डॉ यादव ने कहा कि विगत वर्षों में पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए मोदी  सरकार के द्वारा अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। चाहे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाला 123वां संविधान संशोधन हो या पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये वार्षिक आय से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया गया हो। डॉ यादव ने नवनिर्मित जिले निवाड़ी में नवीन नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालय खोलने हेतु पत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मांग की, जिससे इन पिछड़े क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं का देश हित में प्रदर्शित करने का सुअवसर प्राप्त हो सके।