पृथ्वीपुर में हुआ विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास |
निवाड़ी | |
मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज जिले के प्रवास के दौरान पृथ्वीपुर में वार्ड नं. 9 एवं 10 बाबावारो खिरक में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राठौर ने कहा कि आगामी 18 जनवरी को पृथ्वीपुर में निवाड़ी जिले भर के किसानों के लिये कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत बाकी रहे किसानों का कर्जमाफ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक भी प्रभावित किसान कर्जमाफी से शेष नहीं रहेगा। सरकार शीघ्र ही अतिवृष्टि से हुये नुकसान की भरपाई हेतु राशि किसानों के खातों में डालने का कार्य कर रही है। इसके तहत प्रत्येक पात्र किसान हो लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है तथा गरीब, मजदूर और किसानों के हित में काम कर रही है। मंत्री श्री राठौर ने कहा कि अगामी मार्च माह में ओरछा में भव्य ओरछा महोत्सव आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि ओरछा का सर्वांगीण विकास किया जायेगा जिससे ओरछा और अधिक आकर्षक बनेगा। उन्होंने कहा कि ओरछा अभ्यारण्य में अन्य प्रजाति के पशु-पक्षियों का भी संरक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के अछरू माता, वीर सागर, सुनौनिया, मोहनगढ़, दिगौड़ा में धर्मशाला निर्माण होगा। पृथ्वीपुर के वार्ड 9 में नये बस स्टैण्ड पर नाला तक तथा पेट्रोलपंप से टेहरका रोड के आगे तक डिवाईडर, वार्ड क्र. 9 के मुक्तिधाम की बाउन्ड्रीवॉल, टायलेट, सरस्वती स्कूल के पास 20 लाख रूपये की लगत से सीसी रोड़ निर्माण तथा राधा सागर तालाब बंधान पर 25 लाख रूपये की लागत से पेपर्स डाले जायेंगे। इसी प्रकार कारसदेव चबूतरे पर पेपर्स तथा बालीवॉल मंच का निर्माण 10 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा। पृथ्वीपुर में डिग्री कालेज के लिये 6 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कराई है, जिससे महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने बताया कि 40 लाख रूपये की लागत से पृथ्वीपुर में स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। पृथ्वीपुर में सेन्ट्रल स्कूल एवं निवाड़ी तथा पृथ्वीपुर के मध्य कृषि अनुसंधान केन्द्र बनाया जायेगा। साथ ही मोहनगढ़, जैरोन, वीरसागर तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। श्री राठौर ने बताया कि श्री रामराजा मंदिर के लिये मास्टर प्लान इंदौर के आर्किटेस्ट से तैयार करवाया है। ओरछा में मंडोर चकरपुर रोड का रिन्यूवल हो गया है। शासन से पृथ्वीपुर-ओरछा पुल के लिये 90 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। निवाड़ी में तीन नये डिप्टी कलेक्टर के पद तथा पीएम आवास की 1.20 करोड़ रूपये की आखिरी किश्त ओरछा को प्राप्त हो चुकी है। इसी प्रकार 450 नग एलईडी लाईट ओरछा में स्ट्रीट लाईट के लिये तथा ओरछा नगर पालिका के लिये फायर फाईटर स्वीकृत हो चुके हैं। एक करोड़ रूपये की राशि पंचकोशी मार्ग के लिये स्वीकृत की गई है तथा पर्यटन विभाग प्रमुख बिल्डिगों पर 3 करोड़ रूपये में लाईटिंग का कार्य कर रहा है। मंत्री श्री राठौर एवं अतिथियों ने पृथ्वीपुर के वार्ड 10 में आयोजित विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में मोके पर ही नगर पंचायत के पांच हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी। साथ ही पांच स्वरोजगार योजना के ऋण स्वीकृति पत्र तथा बीस सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित किये गये। इस अवसर पर स्व. श्री वृन्दावन लाल वर्मा स्मृति भवन सह पुस्तकालय 10 लाख रूपये ग्राम श्यामसी ग्राम पंचायत उवौरा, 20-20 लाख रूपये की चार धर्मशालायें, पृथ्वीपुर में सीएसआर से इंडोर स्टेडियम हेतु 10 लाख रूपये तथा निवाड़ी में सीएसआर से बड़ी माता मंदिर पार्क के लिये 24.77 लाख रूपये, विशेष निधि से पृथ्वीपुर में 50 लाख रूपये तथा निवाड़ी में 50 लाख रूपये के कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, एसडीएम पृथ्वीपुर, जनपद सीईओ श्री सचिन गुप्ता, नगर परिषद अधिकारी श्री वीके चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। |
अतिवृष्टि से प्रभावित एक भी किसान कर्जमाफी से शेष नहीं रहेगा: वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर