अतिक्रमणकरियो के खिलाफ प्रशासन ने की शक्ति से कार्यवाही

 -ओरछा तिगैला एवम ओरछा में आम रास्ता अबैध निर्माणों पर चली जे सी बी


ओरछा--(निवाड़ी न्यूज़ ) विश्व प्रसिद्ध पर्यटक एवम धार्मिक नगरी ओरछा एवम ओरछा तिगैला पर भूमाफियों द्वारा मनमर्जी से किये जा रहे अतिक्रमणों को जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गम्भीरता से लेते हुये अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही कलेक्टर ने स्वयं कई स्थानों का निरीक्षण कर स्थानों को चिन्हित कर मौके से अतिक्रमणों को हटावाया।कलेक्टर द्वारा मौके पर खड़े होकर इस अभियान को चलवाया जिससे लोगो मे हड़कम्प मच गया।
 गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी एस डी एम निवाड़ी जे पी गुप्ता तहसीलदार निवाड़ी एच डी प्रजापति तहसीलदार ओरछा रोहित वर्मा नगर पंचायत अधिकारी प्रताप सिंह खेगर ने राजस्व एवम नगर पंचायत अमले के साथ ओरछा तिगैला पर स्थित रॉयल गार्डन संचालक द्वारा अबैध निर्माण किया गया था जिसे जे सी बी मशीन से तोड़ा गया साथ ही एक होटल के पीछे आम रास्ते को कुछ लोगो द्वारा बन्द कर रखा था उस रास्ते का अतिक्रमण हटा कर रास्ता साफ किया गया साथ ही ओरछा एवम ओरछा तिगैला की गुमटियों को भी हटवाया।


प्रतिक्षालय को खाली कराया


  ओरछा तिगैला पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में कुछ मजदूर वर्ग के लोग इस ठिठुरन से बचने के लिये छोटे छोटे बच्चों के साथ ठहरे हुये थे इस अभियान के दौरान कलेक्टर अक्षय सिंह की नजर प्रतीक्षालय पर पड़ी और सीधे इस प्रतीक्षालय में घुसकर लोगो को बाहर निकाला गया और लोगो को हिदायद दी गई की इसमे किसी भी प्रकार से स्थाई रूप से कब्जा ना करे ओर इसको साफ स्वच्छ रखे इस दौरान कलेक्टर ने ओरछा तिगैला पर किसी भी तरह से गुमटी ना रखने की लोगो को हिदायद भी दी।इस मौके पर हाइवे निर्माण कम्पनी के लोगो को निर्देशित किया की वह अपना काम तेजी के साथ पूरा करे ताकि आवागमन में लोगो को परेशानी ना हो।


ब्लास्टिंग को गम्भीरता से लिया अधिकारियों को दिये निर्देश


इस अभियान के दौरान ओरछा तिगैला के पास बन रहे एक विवाह घर संचालक द्वारा दिन में पत्थरों में गड्ढे कर ब्लास्टिंग की गई जिसके पत्थर मुख्य सड़क पर आकर गिरे जिससे कई यात्री बाल बाल बचे इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार रोहित वर्मा को निर्देश दिये की इसकी जांच कर निर्माण कर रहे लोगो द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग के खिलाफ कार्यवाही की जाये। कलेक्टर अक्षय सिंह की इस कार्यवाही से लोग भयभीत है हालांकि सूत्रों की माने तो आज ओरछा में भी अतिक्रमण की बड़ी कार्यवाही हो सकती है।