अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जारी


 ओरछा- प्रदेश सरकार जहां पूरे प्रदेश में अबैध रूप से अतिक्रमण किये हुये शासकीय जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है तो वहीं विश्व प्रसिद्ध पर्यटक एवम धार्मिक नगरी ओरछा में भी इसका असर तेजी से देखने को मिल रहा है जी हां सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, एस डी एम निवाड़ी बंदना राजपूत तहसीलदार निवाड़ी एच डी प्रजापति तहसीलदार ओरछा रोहित वर्मा नगर पंचायत अधिकारी प्रताप सिंह खेगर ने राजस्व एवम नगर पंचायत अमले के साथ पंहुचकर ओरछा न्यायालय के पास ऐबं ओरछा स्टेशन पर अबैध तरीके से शासकीय जमीनों पर कब्जा करके बनाये हुये मकानों पीला पंजा चलाया और देखते ही देखते मकान ढेर होते गये वहीं ओरछा स्थित श्री रामराजा मंदिर के पीछे भी कुछ ठेले ऐबं गुमटियां को प्रशासन ने हटाया और आगे से ना लगाने कि निर्देश भी दिये बता दें कि ओरछा में मार्च में होने बाले ओरछा महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा इस तरीके की कार्यवाही की जा रही है क्योंकि ओरछा महोत्सव जिसकी पहचान बिश्व पटल पर बनाने कि लिये प्रदेश सरकार ऐबं प्रशासन कार्य कर रहा है तथा पर्यटकों का स्वागत नमस्ते ओरछा कहकर किया जाना है उसे बेहतर बनाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सूत्रों की माने तो अभी आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी।