निवाड़ी। समीपस्थ ग्राम असाटी में आज पॉचवें बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय क्रिक्रेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित राय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी के रूप में निवाड़ी थाना प्रभारी अमरदास कनारें उपनिरीक्षक मनोज गर्ग एवं अकित दुबे उपस्थित रहे। गौरतलव है कि पिछले चार वर्षो की भॉती इस वर्ष भी लगातार पॉचवें वर्ष बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय क्रिक्रेट टूर्नामेन्ट का 28 दिसम्वर को शुभारम्भ किया गया। आज से प्रारम्भ हुयें क्रिक्रेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ करनें पहुचें भाजपा नेता अमित राय का आयोजन समिति ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री राय ने टूर्नामेन्ट में हिस्सा ले रही सभी टीमों के खिलाडीयों को शुभकामनायें देते हुयें कहॉ कि खेल से शरीर एवं मन दौनों स्वस्थय रहते है खेल में हार जीत तों लगी रहती है एक टीम हारती तों एक जीतती है लेकिन जीतनें वाली टीम को घमण्ड नही करना है तथा हारने वाली टीम को निराशा नही होना है। टूर्नामेन्ट का पहला मुकावला तैदोल और जतारा की टीम के वीच खेला गया। जिसमें जतारा की टीम 15 रनों से विजयी हुई। इस अवसर पर आयोजन समिति के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
अमित राय ने फीता काटकर किया क्रिक्रेट टूर्नामेन्ट का शुभारंभ