अमित राय के मुख्य आतिथ्य में उत्कर्ष वर्मा की अध्यक्षता मे होगा शुभाररम्भ,कैविनेट मंत्री वृजेन्द्र सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में होगा समापन
निवाड़ी।(निवाड़ी न्यूज) नगर के वेतवा क्लब के त्वाधान में पिछले दो वर्षो से लगातार आयोजित हो रहे अखिल भारतीय वॉलीवाल टूर्नामेन्ट का लगातार तीसरे वर्ष भी आज दिनांक 23 दिसम्वर को शुभारम्भ होगा तथा तीन दिवसीय इस वॉलीवाल टूर्नामेन्ट का 25 दिसम्वर को समापन होगा। वेतवा क्लव के पदाधिकारीयों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वॉलीवाल टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ प्रातः 11 बजें भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित राय के मुख्य आतिथ्य में एवं रेल्वे परामदर्शदात्री समिति मण्ड़ल पूना के सदस्य तथा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्कर्ष वर्मा की अध्यक्षता में होगा। दिनांक 25 दिसम्वर को मध्यप्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री वृजेन्द्र सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय वॉलीवाल टूर्नामेन्ट का समापन होगा। तीन दिवसीय वॉलीवाल टूर्नामेन्ट में देश की ख्याती प्राप्त टीमे हिस्सा लेगी। टूर्नामेन्ट के आयोजक वेतवा क्लव द्वारा खेल मैदान की साज सज्जा के साथ टूर्नामेन्ट की लगभग सभी तैयारीया पूर्ण कर ली गयी है।