पृथ्वीपुर में 3 करोड़ 63 लाख 83 हजार रूपये के निर्माण कार्याें का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
निवाड़ी। मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद पृथ्वीपुर के विभिन्न वार्डाें में 3 करोड़ 63 लाख 83 हजार रूपये के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मंत्री श्री राठौर ने नगर परिषद पृथ्वीपुर में वार्ड क्र. 15 करगुंवा में 92.85 लाख रूपये की राषि से सीसी रोड एवं नाली निर्माण के विभिन्न कार्याें का लोकार्पण किया। तत्पष्चात मंत्री श्री राठौर ने वार्ड नं. 14 विंदपुरा में 90.51 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्याें का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड क्र. 12 जेर में 178.47 लाख रूपये की राषि के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया। इस अवसर जनप्रतिनिधि, एसडीएम पृथ्वीपुर श्री कुषल सिंह गौतम, सहायक यंत्री नगर पंचायत श्री बीके चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।इस अवसर पर मंत्री श्री राठौर ने कहा कि ओरछा में रामायण संग्रहालय विगत 14 बर्षों से जला पड़ा है, जिसके लिये हमारी सरकार ने 50 लाख रुपये जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिये स्वीकृत किये हैं। ओरछा के बेतवा तथा जामनी नदियों के पुलांे का इसी पंचवर्षीय योजना में निर्माण प्रारम्भ होगा तथा चंदपुरा से ओरछा तक चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि अछरू माता मेला, निबाड़ी में बड़ी माता मेला एवं गढ़कुंडार मेला के लिये भी हमारी सरकार ने राशि स्वीकृत कराई है। शीघ्र ही निबाड़ी जिले में कृषि अनुसंधान केंद्र तथा सेंट्रल स्कूल प्रारंभ कराने के कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा 100 रुपये में सौ यूनिट बिजली दी जा रही है तथा 51 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जा रही है। गरीबों का हक उन तक पहुंचाने के लिए हम गांवों में युवा मंडलों का गठन करने जा रहे है जो गांवो में शासन की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का काम करेंगे। हमारी सरकार सभी प्रमुख मंदिरों के पास धर्मशालाएं बनवा रही है, इसके साथ ही प्रदेश में 1000 गोशालाएं खोलने का कार्य कर ही है। सरकार का लक्ष्य है कि नदियों का अतिरिक्त पानी तालाबों में पहुंचे, जिससे किसान खुशहाल बने तथा प्रदेश के पुरातत्व स्थलों को पयर्टन से जोड़ें जिससे हमारे युवाओं को रोजगार मिले। साथ ही प्रदेश में सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने की हमारी योजना है। मंत्री श्री राठौर ने जेर गांव में कहा कि घर को जोगी जोगिया, आन गांव को सिद्ध होता है इसलिये आप हक के साथ अपने कामों के लिये हाथ पकड़ कर कह सकते हैं। उन्होंने जेर गांव में कन्या प्राथमिक शाला की बाउंड्रीवॉल के लिये 3 लाख रूपये देने की घोषणा की तथा वार्ड में प्रधानमंत्री आवास से छूटे हितग्राहियों का सर्वे कराने हेतु वार्ड में षिविर लगाने के निर्देष दिये। मंत्री श्री राठौर एवं अतिथियों ने लोकार्पण समारोह के दौरान नगर पंचायत के वार्ड 15 करगुवां, वार्ड 13, 14 विन्दपुरा तथा वार्ड 12 जेर में हितग्रहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाबी एवं स्वरोजगार के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये।